Skip to main content

MP JOB APPLY

www.MpJobApply.in

6575735275319772023

एमपी पुलिस भर्ती 2025 – एएसआई, सूबेदार स्टेनोग्राफर वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी

Post Date / Update:

MP Police ASI Sobedar Stenographer Vacancy 2025 Notification
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा एएसआई और सूबेदार स्टेनोग्राफर के पद हेतु वर्ष 2025 में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यदि आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो उससे पहले सभी आवश्यक शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले। इस भर्ती के माध्यम से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।

Mp Police ASI Subedar Stenographer Vacancy 2025 - भर्ती की जानकारी

भर्ती का नाम Mp Police Stenographer Job Apply
विभाग का नाम कर्मचारी चयन मण्डल , भोपाल
पद का नाम Assistent Sub Inspector & Subedar Steno
कुल पद 500
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईट esb.mp.gov.in


महत्वपूर्ण तिथियां (Importent Links)

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि : 03/10/2025
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 17/10/2025
  • ऑनलाइन आवेदन में सुधार की प्रारंभ तिथि: 03/10/2025
  • ऑनलाइन आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि: 22/10/2025

पढ़ाई - योग्यता और आयु सीमा (Eligibility Criteria & Age Limit)

पढ़ाई (शैक्षणिक योग्यता) : Mp ASI Subedar Steno Typist Bharti 2025 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास cpct certificate परीक्षा में हिंदी टाइपिंग के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। 

या फिर आपने एमसीए बीसीए कंप्यूटर साइंस पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या फिर इंजीनियरिंग किया हो तू आवेदन कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें। 
मध्यप्रदेश भर्ती - व्हाट्सअप पर फॉलो करे
Click Here

कंप्यूटर ज्ञान: मध्य प्रदेश पुलिस में असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर और सूबेदार स्टेनोग्राफर के पद में भर्ती के लिए कंप्यूटर ज्ञान के साथ हिंदी टाइपिंग का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।

 आयु सीमा (Age Limit) : आपकी आयु सीमा 17 अक्टूबर 2025 के अनुसार कम से कम 18 वर्ष हो, और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष के बीच हो। 
भर्ती विभाग के अनुसार सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष लागू की गई है।

आवेदन फीस (Application Fees)

सामान्य वर्ग के लिए: 500 रूपये के साथ 200 रूपये विभागीय शुल्क लागू होगा, इसके अलावा 60 रूपये Mp Online Portal चार्ज लिया जाएगा।
EWS/SC/ST/OBC के लिए: 250रूपये के साथ 100 रूपये विभागीय शुल्क साथ ही 60 रूपये पोर्टल चार्ज लिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Mp Police ASI & Subedar Bharti 2025 में निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगी - 
  • लिखित परीक्षा (Written Exam Test)
  • शारीरिक परीक्षण (Physical Eligibility Test)
  • टाइपिंग टेस्ट 
  • दस्तावेज चेकिंग (Document Verification)

Mp Police ASI Subedar Exam Date 2025 : परीक्षा तिथि हुई घोषित

एमपी ASI भर्ती में पदों की संख्या 400 तथा सूबेदार स्टेनोग्राफर के पदों की संख्या 100 है इसमें भर्ती होने के लिए पहले एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा, इसकी परीक्षा तिथि 10 दिसंबर 2025 है इसके बाद टाइपिंग टेस्ट और फिजिकल के साथ दस्तावेज सत्यापन होगा।

आवेदन कैसे करे? (How to Apply?)

  1. नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक्स वाले सेक्शन पर जाए,  अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करे ।
  2. Mp Police Recuitment 2025 पर क्लिक करें।
  3. अब अपना नया पंजीयन करे , और लॉगिन करे । 
  4. फ़ॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी नाम (10 वी की अंकसूची के अनुसार ) लिखे , और अपना हिन्दी या इंग्लिश मे hand written अपलोड करे । 
  5. आपकी फोटो लाइव खिचेगी इसलिए फोटो लेते समय बैकग्राउंड और लाइटिंग का ध्यान रखे । 
  6. पूरा फ़ॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन दबाए , और अपनी केटेगरी के अनुसार फीस शो होगी , पे करे । 
  7. अंत मे एक प्रीन्टाउट जरूर संभाल कर रख ले ताकि परीक्षा का परिणाम देख सके । 

महत्वपूर्ण लिंक्स (Importent Links)

ऑनलाइन आवेदन करे यहाँ क्लिक करे (03 Oct 2025)
ऑफिसियल नोटीफ़िकेशन देखे यहाँ क्लिक करे