DAVV Result List 2025 : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी रिजल्ट हुआ जारी, यहां से डाउनलोड करे अंकसूची PDF

Post Date / Update:
जिन स्टूडेंट्स ने UG, PG और Diploma पाठ्यक्रम मे भाग लिया था और उनकी परीक्षा दी थी वे अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है , रिजल्ट कैसे देखकर पीडीएफ़ डाउनलोड करना है नीचे देखे डायरेक्ट लिंक ।
मध्यप्रदेश भर्ती - व्हाट्सअप पर फॉलो करे
Click Here
DAVV University Result 2025 List Download
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में यदि आप अध्ययनरत है , और आप चाहे First Year, Second Year, Final Year किसी भी पाठ्यक्रम विषय संकाय मे हैं नीचे उपलब्ध लिंक से आप डायरेक्ट अपना परीक्षा परिणाम देख सकेगे ।
| DAVV University Result 2025 | Download Link |
|---|
Devi Ahilya University Result 2025 कैसे चेक करे ?
देवी अहिल्या विश्व विद्यालय रिजल्ट 2025 मे छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स को देखकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है -
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए ।
- अब आप होम पेज पर होंगे , वहाँ Result सेक्शन पर क्लिक करे ।
- अब अपने विषय संकाय और वर्ष चुनेगे ।
- आपको खाली बॉक्स मिलेगा , उसमे रोल नंबर भरकर Captcha भरना है ।
- अब आपको सबमिट /व्यू रिजल्ट के बटन पर क्लिक करना है ।
- अब आपको DAU Result 2025 की मार्कशीट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी ।
- नीचे Print बटन पर क्लिक करे या Computer मे ctrl+p दबाए और प्रिन्टआउट सुरक्षित रखे ।
DAVV Result ATKT 2025 रिजल्ट बिगड़ने पर करना होगा यह बदलाव ?
विश्व विद्यालय की परीक्षा मे कुछ ऐसे भी छात्र होते है जिनकी परीक्षा में कम अंक या DAVV Supplementary Result 2025 आते है तो परीक्षा का स्तर डगमगा जाता है । मतलब की यदि कोई छात्र कुछ विषयों आमतौर पर 1 से 4 विषयों पर फेल हो जाते हैं तो यूनिवर्सिटी उन बच्चों को यह एक मौका देती है की छात्र अगले सेमेस्टर या वर्ष मैं मैं जा सके ।
DAU ATKT Result 2025 आने पर क्या करे ?
यदि आपके रिजल्ट में कोई गड़बड़ी हो जाती है , तो सबसे पहले अपने नंबर देखे यदि आप 1 से 4 विषयों मे Fail है तो यूनिवर्सिटी आपको मोका देती है कि छात्र अगली सिमेस्टर या वर्ष जाते हुए पिछले वर्ष कि परीक्षा अगले वर्ष दे पाए ।
- आपको मिलना है अपने विद्यालय के परीक्षा विभाग मे उपस्थित अधिकारी से ।
- वहाँ जाकर आपको अधिकारी से पूरी बात कहकर 1-2 विषय मे दिक्कत है तो आप कॉपी खुलवाने हेतु भी आवेदन कर सकते है यदि आपको विश्वास है कि मैंने सब सही लिखा था ।
- यदि ज्यादा विषय मे दिक्कत है तो atkt का फ़ॉर्म ऑनलाइन भरकर दोबारा अगले वर्ष मे exam दे सकते है।
Written by Ankit Kumar
Diploma in Computer Application (MCU Bhopal) | B.Com (Computer Application)
Ankit Kumar को शिक्षा और रोजगार क्षेत्र में 3+ वर्षों का अनुभव है। ये MP Jobs, Education News, Admit Card, Results और School-College Alerts से जुड़ी जानकारी MpJobApply.in के माध्यम से छात्रों तक पहुँचाते हैं।