Skip to main content

MP JOB APPLY

www.MpJobApply.in

6575735275319772023

MPPSC Vacancy 2025: इंजीनियरिंग वालों के लिए प्रिंसिपल, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर की भर्ती, सैलरी 2.06 लाख तक

भोपाल | 29 नवंबर 2025, सुबह 9:17 बजे

MPPSC Vacancy 2025 Principal Deputy Director Assistant Director Recruitment

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (MPPSC) ने इंजीनियरिंग वालों के लिए Principal Grade-II, Deputy Director और Assistent Director Technical के विभिन्न खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इस भर्ती में कुल 17 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं इस भर्ती में 1 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन माध्यम से 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन स्वीकार होगे।

उम्मीदवार चाहे तो इंजीनियरिंग में डिग्री या फिर डिप्लोमा धारी हो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MPPSC Vacancy 2025: पदों का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
Principal Grade-II 14
डिप्टी डायरेक्टर 01
अससिस्टेंट डायरेक्टर टेक्निकल 02
कुल पद 17

योग्यता (Eligibility)

मध्यप्रदेश भर्ती - व्हाट्सअप पर फॉलो करे
Click Here
उम्मीदवार के पास जारी नोटिफिकेशन के हिसाब से यह निम्न योग्यताएं होनी चाहिए-
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री
  • या फिर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आवश्यक
  • संबंधित पोस्ट में 02 से 5 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए (पद के अनुसार)

आयु सीमा 

  • कम से कम: 21 वर्ष
  • अधिकतम: 40 वर्ष
  • बाकी विभाग के अनुसार ओबीसी एस टी एस सी के लिए आयु में छूट 

MPPSC Vacancy 2025: सैलरी (Salary)

पद का नाम वेतनमान
Principal Grade-II 56,100 - 2,06,900 रुपये
डिप्टी डायरेक्टर 56,100 - 2,06,900 रुपये
अससिस्टेंट डायरेक्टर 56,100 - 2,06,900 रुपये

आवेदन शुल्क (Application Fee)

केटेगरी फीस
General 500 रुपये
OBC/ST/SC/EWS 250 रुपये
Portal Fee 60 रुपये

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

MPPSC द्वारा उम्मीदवारो का सिलेक्शन निम्न स्टेप्स में होगा - 
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Final Merit List

MPPSC Vacancy 2025: आवेदन कैसे करें?

  1. MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट खोले: mppsc.mp.gov.in
  2. "Advertisement 09/2025 Technical Post" लिंक पर क्लिक करें।
  3. यदि पहली बार आवेदन कर रहे है तो रजिस्ट्रेशन कर Login करे।
  4. आवेदन में सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही सही भरे ।
  5. अपना Recent Photo, and Signature Resize कर अपलोड करे ।
  6. आवेदन में अपनी कास्ट के अनुसान Application Fee दिखेगी Payment करे।
  7. Online Application Submit कर प्रिंट निकाल ले ।

Official Notification & Direct Apply Link

Online Apply Link (Not Active)

Quick Summary (1 मिनिट में पूरी खबर)

  • MPPSC Technical Recruitment 2025 जारी 
  • कुल पद: 17
  • आवेदन शुरू: 1 दिसंबर 2025
  • अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025
  • योग्यता: इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री 
  • वेतनमान: 56,100 - 2,06,900 रूपये 
  • ऑफिशियल वेबसाइट: mppsc.mp.gov.in

यह भी पढे: