मंगलवार, 26 मार्च 2024

NHM CHO MP Vacancy Bharti 2024: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मे निकली क्लीनिकल सायक्लोजिस्ट भर्ती

NHM CHO MP Vacancy Bharti 2024: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मे क्लीनिकल सायक्लोजिस्ट के पदो पर भर्ती निकाली गयी है। आप सभी एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से इस भर्ती मे आवेदन कर पाएगे । Mp NHM CHO Recruitment 2024 के Online Form आप सभी 31 मार्च 2024 तक अप्लाई कर पाएगे । 

NHM MP Vacancy 2024 मे कब व कहाँ से से फॉर्म सबमिट करना है , Direct Link व नोटिफ़िकेशन,आयु सीमा,Education Qualification सभी जानकारी नीचे दी गयी है ।

1. आवेदन तिथि: 
Starting Date: 12 मार्च 2024 

Last Date: 10 April 2024 

Form Correction Date : 19 मार्च से 11 अप्रैल 2024 

Admit Crad: Available soon 

NHM MP Vacancy Bharti 2024 Apply Date : यदि आप भी मध्य प्रदेश मे खुली हुई भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप सभी 12 मार्च 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से फ्री मे आवेदन कर पाएगे । और ययादी आपसे फॉर्म भरते वक्त कोई गलती हो जाती है आप सभी 19 अप्रैल 2024 तक उसे आसानी से सुधार भी कर सकेगे । 

2. आवेदन शुल्क: 


OBC/GENERAL: 00 RS

PwBD,ST/SC व महिला वर्ग के लिए: 00 RS
सभी वर्गो के लिए निःशुल्क आवेदन स्वीकार किए जाएगे। 

3. आयु सीमा: Mp NHM Bharti 2024

01/01/2024 तक 
 
Age Limit : 21 से 40 वर्ष 
नीचे दिया गया नोटिफ़िकेशन देखे । 

NHM MP Vacancy Bharti 2024 Age राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश मे निकली हुई क्लीनिकल सायक्लोजिस्ट के पदो की भर्ती के लिए आवेदन की आयु सीमा 01 जनवरी 2024 तक न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी अनिवार्य है । इसके संबंध मे अधिक जानकारी नीचे प्रोवाइड किए गए नोटिफ़िकेशन मे देखे । 

NHM MP Vacancy Bharti 2024 Educational Qualification

Professional Diploma in Clinical Psychology (1Year Course) from the institution
recognized by Rehabilitation Council of India (RCI) and having live CRR (Cenral
Rehabilitation Register) Number. 

OR 

M.Phil in Clinical psychology (2 years Course) from the institution recognized by
Rehabilitation Council of India (RCI) and having live CRR (Cenral Rehabilitation
Register) Number.

OR 

Psy.D in Clinical psychology (4year Course) from the institution recognized by
Rehabilitation Council of India (RCI) and having live CRR (Cenral Rehabilitation
Register) Number. 

NHM MP Vacancy Bharti 2024 Post & Salary पद व सैलरी 

NHM MP Vacancy Bharti Post Details
NHM MP Vacancy Bharti 2024

NHM Salary: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मे निकली क्लीनिकल सायक्लोजिस्ट भर्ती के लिए भर्ती के दौरान इन्हें 42,700 रुपये दिये जायेंगे, फिर बाद में इनकी salary बढ़ाई जा सकती हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़ Mp NHM Vacancy 

NHM MP Vacancy Bharti 2024 मे आपको एप्लिकेशन फोरम भरते टाइम कौन कौन से आवश्यक document लगेगे इस नीचे दी गयी सूची मे जरूर से देखे , इनके बिना या सूची मे दिये गए दश्तवेजों मे से आप यदि किसी भी डॉकयुमेंट को अपलोड नहीं करते तो आपका फोरम अमान्य माना जाएगा । 
  • हाई स्कूल 10 वी की अंकसूची । 
  • 12 वी कक्षा की अंकसूची । 
  • Professional Diploma in Clinical Psychology (परीक्षा की अंकसूची)। 
  • मध्य परदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र । 
  • जाति प्रमाण पत्र । 

How to Apply NHM MP Vacancy Bharti 2024 : मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन क्लीनिकल सायक्लोजिस्ट भर्ती आवेदन कैसे करे ?

  • सभी उम्मीदवारों को अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुये 10 अप्रैल 2024 तक फोरम सबमिट कर देना है । 
  • इस बात का विशेष ध्यान देना है की आपको Mp Online Portal से ही आवेदन करना है , अन्यथा आपका आवेदन पूर्ण नही हो पाएगा । 
  • आपको इस बात का भी विशेष ध्यान देना है की आपको सबसे पहले नीचे दिया गया नोटिफ़िकेशन जरूर से पढ़ लेना है , क्योकि उसमे आवश्यक जानकारी दी गयी है ।
  • आप सभी को सभी आवश्यक दस्तावेज़ attech जरूर से करना है । 
  • आपका आवेदन बिना फोटो व साइन के सिलैक्ट नहीं किया जाएगा , लगा कर सेंद करे । 
  • एक बार आपका आपका आवेदन सबमिट हो जाने के बात कोई चेंजेस नहीं किए जा सकेगे , हालांकि अलग से आपके लिए डेट ऊपर दी गयी है करेक्शन की ।
आवेदन प्रक्रिया व सिलेक्शन प्रोसेस 
Selection Process 
  • MP Online Portal द्वारा लिखित परीक्षा । MCQ Question 
  • CBT ( MP Online Portal द्वारा )।

Exam Center 

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर , जबलपुर ।  

महत्वपूर्ण लिंक्स 
TypeLinks
Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here
MpJobApply All Vacancy Click Here 
Official Website Click Here
What's App ChannelClick Here
Telegram Channel Click Here

Leave a Comment