Mp Central Bank Of India Vacancy 2025 : राज्य मध्यप्रदेश के युवा बैंक में जॉब की तलाश में है यदि तो उनके लिए MP Central Bank Bharti 2025 के लिए पद खाली है, इन्ही की पुष्टि हेतु इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है ।
मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक भर्ती की आयु सीमा, आवेदन फीस, योग्यता सभी जानकारी नीचे देखे ।
Post Date / Update: 04 Sep 2025 | 07:09 PM
Mp Central Bank Bharti 2025 - भर्ती की जानकारी
मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती में आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार होगे .
1. महत्वपूर्ण तिथियाँ (Importent Dates)
आवेदन शुरू होने की दिनांक : 29 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 सितम्बर 2025
2. योग्यता - पढाई (Eligibility Criteria)
एमपी सेंट्रल बैंक भर्ती में आवश्यक योग्यता 3 अलग अलग पदों के लिए अलग रखी गयी है -
- Counselor (सलाहकार) : किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा और बैंक कर्मचारी /रिटायर्ड/एक्स सर्विसमैन ।
- Faculty (विभागीय कार्य) : (BA, BSC, B.COM) ग्रेजुएशन, तथा MSW/MA (ग्रामीण विकास/समाजशात्र,मनोविज्ञान) या फिर BSC (एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, बागवानी, पशु चिकित्सा) अन्यथा BA+B.ed के साथ कंप्यूटर जानकारी और हिंदी इंग्लिश टाइपिंग का पूरा ज्ञान ।
- Office Assistant (कार्यालय सहायक) : (BSW,BA,COM) के साथ कंप्यूटर का ज्ञान एवं बेसिक एकाउंटिंग की जानकारी ।
3. आयु सीमा (Age Limit)
- Counselor (सलाहकार) : कम से कम 45 साल अधिकतम 65 वर्ष
- Faculty (विभागीय कार्य) : कम से कम 21 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष
- Office Assistant (कार्यालय सहायक) : कम से कम 21 साल अधिकतम 35 वर्ष
4. सैलरी (Salary)
- Counselor (सलाहकार) : 25,000 हजार रूपये के साथ 1000 रूपये (मोबाइल इन्टरनेट पे)
- Faculty (विभागीय कार्य) : 30,000 हजार रूपये के साथ अन्य भत्ता
- Office Assistant (कार्यालय सहायक) : 20,000 हजार रूपये के साथ अन्य भत्ता
5. आवेदन फीस (Application Fees)
Counselor, Faculty, Office Assistant इनमे से आप किसी भी पद हेतु आवेदन करना चाहते हो सभी के लिए आवेदन फीस 00 रखी गयी है ।
आवेदन कैसे करे? (How to Apply?)
सबसे पहले आप सभी ध्यान इस दे इस भर्ती में में आवेदन ऑनलाइन स्वीकार नही होगे, डाक द्वारा भेजना होगा , जिसकी पूरी जानकारी देखे -
- सबसे पहले तो आप सभी नीचे महत्वपूर्ण लिनक्स सेक्शन से नोटीफिकेसन जरूर पढ़े ।
- अब आपको आवेदन हेतु ऑफलाइन फॉर्म को भरना है - Offline Form Link
- फॉर्म भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटेच करना है ।
- अब आपको एक लिफाफा ख़रीदन है ।
- उस पर आपका नाम , पता पूरा लिखे ।
- इसके साथ ही बीच में जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करेगे उसके ऑफिस का पता लिखेगे पिन कोड सहित ।
- अब सभी कागज - दस्तावेज को लिफाफे में बंद कर स्टेपलर या चिपका देगे ताकि गिरे न ।
- अब इस लिफाफे को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर जमा कर देगे ।
चयन कैसे होगा? (Selection Process)
- आपके आवेदन के बाद आपका लिफाफे में रखा आवेदन ऑफिस पर पहुच जायेगा ।
- उसके बाद आपके जैसे ही काफी युवा आवेदन किये होगे ।
- उनसे आपका योग्यता के अनुसार तुलना की जाएगी ।
- उसके बाद ही आपको शोर्ट लिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
आवेदन फॉर्म | यहाँ क्लिक करे- Link 1 Link 2 |
ऑफिसियल नोटीफीकेसन देखे | यहाँ क्लिक करे |
मध्य प्रदेश नई भर्ती देखे | यहाँ क्लिक करे |
Mp Job Apply के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े | यहाँ क्लिक करे |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Q1: सीबीआई फॉर्म 2025 का आखिरी दिन कब है?
A1: एमपी सेंट्रल बैंक भर्ती के अंतिम तिथि 12 सेप्टेम्बर है ।
Q2: मध्यप्रदेश सेंट्रल बैंक भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?
A2: आयु सम्बंधित जानकारी MpJobApply.in पर देखे ।