Skip to main content

MP JOB APPLY

www.MpJobApply.in

6575735275319772023

Mp Central Bank Of India Vacancy 2025 : आवेदन फीस, आयु सीमा, योग्यता देखे

Post Date / Update:

MP Central Bank Vacancy 2025 Notification
Mp Central Bank Of India Vacancy 2025 : राज्य मध्यप्रदेश के युवा बैंक में जॉब की तलाश में है  यदि तो उनके लिए  MP Central Bank Bharti 2025 के लिए पद खाली है, इन्ही की पुष्टि हेतु इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है ।
मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक भर्ती की आयु सीमा, आवेदन फीस, योग्यता सभी जानकारी नीचे देखे ।

Mp Central Bank Bharti 2025 - भर्ती की जानकारी 

  मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती में आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार होगे .

1. महत्वपूर्ण तिथियाँ (Importent Dates)

आवेदन शुरू होने की दिनांक : 24 सितंबर  2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 अक्टूबर 2025

2. योग्यता - पढाई (Eligibility Criteria)

एमपी सेंट्रल बैंक भर्ती में आवश्यक योग्यता इस प्रकार रखी गई है -
  • Young Candidates: इस भर्ती मे आवेदन हेतु आवेदक की पढ़ाई मे BA, B.SC, B.Com किसी भी ग्रेजुएसन होना चाहिए साथ ही कंप्युटर कि जानकारी भी आवश्यक है । 
  • Retired Bank Empolyees: जो कर्मचारी पहले भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिए सर्विस दे चुके है , वह भी आवेदन कर पायेगे । 
मध्यप्रदेश भर्ती - व्हाट्सअप पर फॉलो करे
Click Here

3. आयु सीमा (Age Limit)

  • Young Candidates : कम से कम 21 साल अधिकतम 45 वर्ष 
  • Retired Empolyees :अधिकतम 40 वर्ष आयु सीमा लागू होगी 
Note: यह आयु सीमा 17 अक्टूबर 2025 के अनुसार मान्य होगी । 

4. सैलरी (Salary)

  • वेतन : 12000 रुपये साथ ही 8000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । 
  • ट्रैवल भुगतान : 3000 रुपये ट्रैवल राशि के रूप मे दिया जाएगा । 
  • मोबाईल रिचार्ज : उम्मीदवार को 500 रुपये प्रति महीने मोबाईल रिचार्ज के लिए दिए जायेगे । 

5. आवेदन फीस (Application Fees)

चाहे आप Young Candidate हो या Retired Empolyees इनमे से आप किसी भी पद हेतु आवेदन करना चाहते हो सभी के लिए आवेदन फीस 00 रखी गयी है ।

आवेदन कैसे करे? (How to Apply?)

सबसे पहले आप सभी ध्यान इस दे इस भर्ती में में आवेदन ऑनलाइन स्वीकार नही होगे, डाक द्वारा  भेजना होगा , जिसकी पूरी जानकारी देखे -
  •  सबसे पहले तो आप सभी नीचे महत्वपूर्ण लिनक्स सेक्शन से नोटीफिकेसन जरूर पढ़े ।
  • अब आपको आवेदन हेतु  ऑफलाइन फॉर्म को भरना है - Offline Form Link
  • फॉर्म भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटेच करना है ।
  • अब आपको एक लिफाफा ख़रीदन है ।
  • उस पर आपका नाम , पता पूरा लिखे ।
  • इसके साथ ही बीच में जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करेगे उसके ऑफिस का पता लिखेगे पिन कोड सहित ।
  • अब सभी कागज - दस्तावेज को लिफाफे में बंद कर स्टेपलर या चिपका देगे ताकि गिरे न ।
  • अब इस लिफाफे को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर जमा कर देगे ।
आवेदन भेजने का पता - Regional Office, Central Bank of India, Mhow Neemuch Road, Ratlam - 457001


चयन कैसे होगा? (Selection Process)

  • आपके आवेदन के बाद आपका लिफाफे में रखा आवेदन ऑफिस पर पहुच जायेगा ।
  • उसके बाद आपके जैसे ही काफी युवा आवेदन किये होगे ।
  • उनसे आपका योग्यता के अनुसार तुलना की जाएगी ।
  • उसके बाद ही आपको शोर्ट लिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा ।

महत्वपूर्ण लिंक्स 

आवेदन फॉर्म यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल नोटीफीकेसन देखेयहाँ क्लिक करे
मध्य प्रदेश नई भर्ती देखेयहाँ क्लिक करे
Mp Job Apply के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े यहाँ क्लिक करे

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1: सीबीआई फॉर्म 2025 का आखिरी दिन कब है?

A1: एमपी सेंट्रल बैंक भर्ती के अंतिम तिथि 13 Oct है ।

Q2: मध्यप्रदेश सेंट्रल बैंक भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

A2: आयु सम्बंधित जानकारी MpJobApply.in पर देखे ।