MPPSC Nursing Officer Vacancy 2025 - जानिए सिलेबस, आवेदन फीस और योग्यता
Post Date / Update:

MPPSC Nursing Officer Vacancy 2025: मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) के द्वारा जिला स्वास्थ्य नर्स ऑफिसर के पद हेतु तारीख 25 सितम्बर 2025 से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन स्वीकार होगे ।
मध्य प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर भर्ती की आवेदन फीस, आयु सीमा, पढाई (योग्यता), से सम्बंधित जानकारी नीचे देखे।
Mp Nursing Officer Bharti 2025 - भर्ती की जानकारी
मध्यप्रदेश जिला नर्स अधिकारी की भर्ती के लिए पात्रता इस प्रकार है -
1. महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 25 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2025
2. योग्यता - पढ़ाई (Eligibility Criteria)
B.sc Nursing or M.sc Nursing+ Work Experience
मध्यप्रदेश जिला नर्स अधिकारी भर्ती में आवेदन के लिए बीएससी नर्सिंग या एमएससी नर्सिंग के साथ पब्लिक हेल्थ या हॉस्पिटल सर्विस में काम का अनुभव हो ।
3. आयु सीमा (Age Limit) - 01/01/2026 के अनुसार
- न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष
इसके आलावा मध्य प्रदेश की महिलाओ के साथ आरक्षित वर्ग के लिए आयु अधिकतम 45 वर्ष तक मान्य होगी ।
4. आवेदन फीस (Application Fees)
- General : 500 Rs
- ST/SC/OBC : 250 Rs
आवेदन फ़ीस आप Net Banking, Debit Card, credit Card के जरिये ऑनलाइन पे कर सकते है , इसके आलावा यदि आप चाहे तो अपने नजदीक MP ONLINE KIOSK पर जाकर Cash देकर भी पेमेंट कर सकते है ।
5. सैलरी (Salary)
पद का नाम | जिला लोक स्वास्थ्य नर्स अधिकारी |
विभाग का नाम | लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग |
वेतन (सैलरी) | 15600 से 39100+5400 ग्रेड पे |
पद स्थिति | अस्थाई |
चयन कैसे होगा ? (Selection Process)
वैसे तो MPPSC Nursing Officer Vacancy 2025 के लिए सिलेक्सन इंटरव्यू के जरिये होगा, लेकिन इसके लिए भी कुछ अलग अलग कंडीसन है-
- कंडीसन 01. - यदि आवेदकों की संख्या 500 से कम होती है तो भर्ती इंटरव्यू के माध्यम से पूरी की जाएगी ।
- कंडीसन 02. - तय पद के लिए यदि 01 पद है तो 12 आवेदक तक , 2-3 पद के लिए 24 आवेदक तक , 4-6 पद के लिए 36 आवेदक तक, 7-9 पद के लिए 48 आवेदक तक और 10 तथा उससे ज्यादा पदों के लिए 05 गुना आवेदक तक बुलाये जायेगे ।
- कंडीसन 03. - आवेदक यदि 500 से अधिक होते है तो लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी ।
लिखित परीक्षा जैसी स्थिति में इसकी योजना की जानकारी mppsc.mp.gov.in के साथ इसी पोर्टल MpJobApply.in पर सूचना दी जाएगी ।
आवेदन कैसे करे ? (How to Apply?)
- सबसे पहले आवेदक नीचे Importent Links सेक्शन से नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
- उसके बाद Online Apply पर क्लिक करें।
- MPONLINE.GOV.IN पर आवश्यक जानकारी दर्ज करे, और आगे बढ़े।
- अब मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे - ध्यान रहे कि जो size निर्धारित किया गया है उसी में High Quality Document Upload करें।
- अंततः अपनी कैटेगरी के मुताबिक आपके सामने पेमेंट Gatway खुलेगा, तो अपनी फीस जमा करेंगे।
- लास्ट में सभी जानकारी, और पेमेंट प्रोसेस के बाद Submit Button दबाएंगे, और एक प्रिंटआउट निकाल लेंगे ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन आवेदन | यहाँ क्लिक करे |
ऑफिसियल नोटीफीकेसन देखे | यहाँ क्लिक करे |
मध्य प्रदेश नई भर्ती देखे | यहाँ क्लिक करे |
Mp Job Apply के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े | यहाँ क्लिक करे |
FAQs
Q1: Is MPPSC notification 2025 out?
A1: Yes, MPPSC Notification is out, Visit www.mpjobapply.in Portal.
Q2: How many vacancy seats are there in MPPSC 2025?
A2: MPPSC Nursing Officer Vacancy Seat 12.
Q3: MP Nursing Officer Vacancy 2025 Last Date?
A3: Mp Nursing Officer Vacancy Last Date 24 Oct 2025.
Disclaimer: जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन पर आधारित है। अंतिम सत्यापन के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।