Skip to main content

MP JOB APPLY

www.MpJobApply.in

6575735275319772023

Azim Premji Scholarship 2025 Kya Hai - कॉलेज के विद्यार्थी पा सकते है 30,000 रूपये तक की स्कालरशिप

Post Date / Update:

Azim Premji Scholarship 2025 Notification Azim Premji Scholarship 2025: कॉलेज स्टूडेंट्स भले ही आप कॉलेज में सरकार द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति का लाभ ले रहे हो , इसके साथ ही अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप का भी लाभ ले सकते है ।

इसमें आपको कॉलेज में प्रथम वर्ष में ही आवेदन के बाद 30,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति मिलती है ।  

Azim Premji Foundation Scholarship 2025 Kya Hai - छात्रवृत्ति की जानकारी 

ध्यान रखें - अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप में आपको कॉलेज के प्रथम वर्ष में ही आवेदन करना होता है।

1. महत्वपूर्ण तिथियां (Importent Dates)

आवेदन शुरू होने की तिथि: 10 सितम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितम्बर 2025

2. योग्यता - पढ़ाई (Education Qualification)

विद्यार्थी को कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा सरकारी स्कूल से पास होना जरूरी है।

3. आयु सीमा - अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप में आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है ।

4. आवेदन फीस - आवेदन फीस शून्य है - Free Of Cost Scholarship.
परन्तु यदि आप किसी ऑनलाइन Cyber Cafe से आवेदन करवाते है तो 100 रूपये से अधिक चार्ज न दे ।

कौन-कौन कर सकता है आवेदन ? पात्रता - Eligibility Criteria 

सबसे पहले ध्यान रखे की आप सरकारी विद्यालय से कक्षा 10 वी तथा 12 वी की परीक्षा पास होना अनिवार्य है - प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी इसमें पात्र नही होगे ।
  • केवल बेटियां (Only Girls students) ही इस स्कालरशिप में आवेदन कर सकती है - लड़के इसमें आवेदन नहीं कर सकते ।
  • शैक्षणिक सत्र 2025-26 कम से कम 2 साल के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्स में एड्मिसन लिए हो - अधिकतम 5 वर्ष तक के पाठ्यक्रम में भी लागू है जैसे - MBBS, BDS etc.
  • इसमें आयु सीमा के साथ फीस भी फ्री ऑफ़ कोस्ट है - निःशुल्क आवेदन प्रकिया ।
  • अज़ीम प्रेमजी स्कालरशिप में प्रति छात्रा को प्रति वर्ष सामान दो किस्तों 30,000 रूपये तक की स्कालरशिप दी जाती है ।
  • आप भले से अभी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अध्धयनरत हो आप इसमें eligibal है , आवेदन  कर सकते है ।

कैसे होगा सिलेक्शन ?

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखे की आवेदन ऑनलाइन जमा होना चाहिए - आप डायरेक्ट नीचे महत्वपूर्ण लिंक्स वाले सेक्शन से आवेदन करे ।
  • जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर देंगे , उसके बाद आपके सभी डॉक्यूमेंट चेक किये जायेगे ।
  • उसके बाद अपनी शर्तो के अनुसार एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी - यदि इसमें आपका नाम आता है तो बधाई हो आप इसमें सिलेक्ट हुए ।
  • जैसे ही आपका नाम इसमें आता है आपको बैंक खाते की जानकारी अपडेट करने को कहा जायेगा , आप खुद या अपने पास के साइबर कैफ़े से जा कर सकते है ।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज - Azim Premji Scholarship Required Documents List

नीचे जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ फोर्मेट और फाइल का साइज़ भी बताया गया है आप ध्यान पूर्वक देखकर ही आवेदन के दौरान दस्तावेज अपलोड करे -
  • कक्षा 10 वी और 12 वी की सरकारी स्कूल से प्राप्त अंकसूची 
  • ओरिजिनल आधार कार्ड 
  • कॉलेज एडमिशन प्रूफ - फीस रसीद 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो - 06 महीने से अधिक पुराना न हो .
ध्यान से फाइल का साइज़ रखे , file size 1.5 mb से अधिक न हो और File Format PDF, JPG, JPEG फॉर्मेट में हो ।

महत्वपूर्ण लिंक्स 

ऑनलाइन आवेदनयहाँ क्लिक करे
लॉग इन करेयहाँ क्लिक करे
मध्य प्रदेश नई भर्ती देखेयहाँ क्लिक करे
Mp Job Apply के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े यहाँ क्लिक करे

FAQs 

Q1: Azim Premji Scholarship MP Apply Online Last Date?

A1:The last date for Azim Premji Scholarship is 30 September 2025.

Q2: अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?

A2: अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए कॉलेज के अध्धयनरत प्रथम वर्ष की बालिकाये आवेदन कर सकती है ।

Q3: 2025 में अज़ीम प्रेमजी स्कालरशिप कब मिलेगी?

A3: वर्ष 2025 में अज़ीम प्रेमजी स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रारंभ है इसके बाद मेरिट बेस पर स्कालरशिप मिलेगी ।

Disclaimer: वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी इन्टरनेट व समाचार पत्रों  से ली गयी है। अंतिम सत्यापन के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।