Mp High Court Vacancy 2025: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट मे खुली है भर्ती , सैलरी 28,700 से 91,300 रुपये तक
Post Date / Update:
Mp High Court Vacancy 2025: हाई कोर्ट ऑफ मध्य प्रदेश (MPHC) के द्वारा मध्य प्रदेश के जिलों की हाई कोर्ट मे स्टेनोग्राफर मे विभिन्न पदों के साथ पर्सनल अससिस्टेंट के रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे गए है ।
यदि आप इस भर्ती मे एलिगीबल है तो 14 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकेगे , हालांकि अलग अलग जिलों के लिए पदों कि संख्या , आवेदन कि अंतिम तिथि , पढ़ाई (योग्यता) अलग मांगी गई है , अधिक जानकारी नीचे देखे ।
Mp High Court Bharti 2025 - भर्ती की जानकारी
आवेदनकर्ता ध्यान दे आवेदन निर्धारित तिथि मे ही करना होगा , आवेदन मे विलंब होने कि दशा मे अंतिम तिथि मे परिवर्तन या तिथि बढ़ाने जैसी स्थिति नहीं दी जाएगी इसलिए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढे -
1. महत्वपूर्ण तिथियाँ (Importent Dates)
| आवेदन | दिनांक |
|---|---|
| आवेदन शुरुआत तिथि | 23 सितम्बर 2025 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 14 अक्टूबर 2025 |
| आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि | 20 अक्टूबर 2025 |
| एग्जाम डेट | जल्द जारी होगी |
Note: यदि फ़ॉर्म भरते वक्त किसी भी गलती से फ़ॉर्म मे कोई त्रुटि रह जाए तो आवेदक 17/10/2025 से 20/10/2025 तक सुधार सकेगे ।
मध्यप्रदेश भर्ती - व्हाट्सअप पर फॉलो करे
Click Here
2. योग्यता - पढ़ाई (Eligibility Criteria)
स्टेनोग्राफर के पद हेतु : किसी भी विषय संकाय Graduation साथ ही 1 साल का कंप्युटर डिप्लोमा और राज्य सरकार द्वारा आयोजित CPCT परीक्षा पास होने के साथ English Typing Speed 80 Word Per Minuts होना चाहिए।
पर्सनल अससिस्टेंट के पद हेतु : स्टेनोग्राफर के पद अनुसार ।
कितनी लगेगी आवेदन फीस - Mp High Court Recuitment Application Fees 2025
UR And Other State Candidate:
- जनरल एवं मध्यप्रदेश राज्य से बाहर के आवेदकों के लिए - 943.40 रुपये
OBC/ST/SC/PWD:
- इसके आलवा केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए UR को छोड़कर ओबीसी , एससी , एसटी और सभी दिव्याग के लिए परीक्षा शुल्क नही लिया जाएगा , लेकिन पोर्टल चार्ज 743.40 रुपये लिया जाएगा ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस पद के लिए आवेदन के बाद तय परीक्षा तिथि मे ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी, यह दो चरणों पर होगी -
- चरण 1: ऑनलाइन कंप्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा - यह 100 अंकों की होगी ।
- चरण 2 : इसके बाद अंग्रेजी मे टायपिंग टेस्ट लिया जाएगा यह भी 100 अंकों का होगा ।
सैलेरी (Salary)
MP High Court Vacancy 2025 में यदि आप स्टेनोग्राफर के पद में सिलेक्ट होते है तो आपको 5,200 रूपये से लेकर 20,200 रुपए तक दिये जायेंगे साथ ही 1900 ग्रेड पे दिया जायेगा।
और पर्सनल अससिस्टेंट के पद हेतु 9,300 -34,800 रुपये तक दिए जायेगे साथ ही 3600 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा ।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश जिला नर्स अधिकारी भर्ती के लिए मांगे गए है आवेदन , अंतिम तिथि से पहले करना होगा अप्लाई
कैसे करे आवेदन (How to Apply?)
सबसे पहले तो ध्यान दे कि सभी आवेदक नीचे दिए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें जिससे भर्ती प्रकिया में कोई समस्या न हो ।
- भर्ती मे आवेदन हेतु यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो मैं तो महत्वपूर्ण लिंक वाले सेक्शन से Apply Online वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इस भर्ती में आप 14 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते है, तो समय और तिथि का विशेष ध्यान रखकर ही आवेदन करें।
- जब आप mphc.gov.in पर जाएंगे तो वहां पर Recuitment/Result वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।
- अब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती में आवेदन करते वक्त जो जो डिटेल मांगी जा रही है सभी अच्छे से भरे।
- अपना नाम, जन्मतिथि, सभी अच्छे से कक्षा दसवीं की मार्कशीट के अनुसार लिखे ।
- अपनी फोटो सिग्नेचर और मांगी गई आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सभी भरी गई जानकारी को एक बार Recheck जरूर करे।
- अंत में अपनी कैटेगरी केअनसार आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे , और एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन रजिसट्रेशन करे - यहां क्लिक करें
असिस्टेंट लाइब्रेरियन ऑनलाइन फ़ॉर्म - यहां क्लिक करें
नोटीफिकेशन देखे - यहाँ क्लिक करे
एमपी जॉब अप्लाई के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े - यहां क्लिक करें
Written by Ankit Kumar
Diploma in Computer Application (MCU Bhopal) | B.Com (Computer Application)
Ankit Kumar को शिक्षा और रोजगार क्षेत्र में 3+ वर्षों का अनुभव है। ये MP Jobs, Education News, Admit Card, Results और School-College Alerts से जुड़ी जानकारी MpJobApply.in के माध्यम से छात्रों तक पहुँचाते हैं।