Skip to main content

MP JOB APPLY

www.MpJobApply.in

6575735275319772023

MP Police Constable Bharti 2025: 7500+ पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया, सिलेबस और फिजिकल टेस्ट

Post Date / Update:

MP Police Constable Bharti 2025 Notification
Mp Police Constable Bharti 2025 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 7500 से अधिक पदों के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा कर दिया गया है . यह मध्यप्रदेश पुलिस में युवाओ के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनके लिए सुनहरा मौका है । 
यदि आप इस भर्ती में पात्रता रखते है तो 06 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है . यह भर्ती युवाओ के बेहतर भविष्य का कारण बन सकती है । 

एमपी पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन तिथि , पढाई (योग्यता), आयु सीमा, कैसे चयन होगा सभी जानकारी नीचे देखे । 

Mp Police Vacancy 2025 - भर्ती की जानकारी 

मध्य प्रदेश पुलिस में आवेदन के लिए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढे , और समय रहते आवेदन करे फिर लास्ट डेट तक सर्वर बिजी जैसी समस्या आती है । 

1. महत्वपूर्ण तिथियाँ (Importent Dates)

आवेदन दिनांक
आवेदन शुरू होने की तिथि 15 सितम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2025
आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर 2025
एमपी पुलिस एग्जाम डेट 30 अक्टूबर 2025 से शुरू

2. योग्यता - पढाई (Eligibility Criteria)

  • General, OBC, SC : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी पास होना अनिवार्य है । 
  • ST : अनुसूचित जाति के लिए कक्षा 8 वी पास होना निर्धारित किया गया है । 
मध्यप्रदेश भर्ती - व्हाट्सअप पर फॉलो करे
Click Here

3. आयु सीमा (Age Limit)

  •  एमपी पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए । 
  • सभी महिलाओ एवं अनारक्षित वर्ग के लिए 38 वर्ष अधिकतम आयु सीमा रखी गयी है । 

4 . आवेदन फीस (Application Fees)

सामान्य वर्ग - 500 रूपये 
OBC,SC,ST,EWS- 250 रूपये 

विभागीय शुल्क लागू -
  • आरक्षित वर्ग के लिए 100 रूपये 
  • अनारक्षित वर्ग के लिए 200 रूपये 
इसके आलावा MP ONLINE PORTAL से आवेदन करने पर 60 रूपये आवेदन शुल्क लगेगा । 
और रजिस्टर्ड सिटिज़न यूजर से आवेदन करने पर 20 रूपये शुल्क लगेगा । 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

मध्य प्रदेश पुलिस में सिलेक्सन तीन राउंड में होगा जो इस प्रकार होगे -

1. लिखित परीक्षा - सिलेबस 

लिखित परीक्षा में 2 घंटे के समय में 100 प्रश्न हल करने होगे । 

विषय :

  • General Knowledge & Logical Reasoning
  • Intellectual Ability & Mental Aptitude
  • Science & Simple Arithmetic

2. शारीरिक परीक्षण 

एमपी पुलिस में निम्न फिजिकल टेस्ट देने होगे -

800 मीटर की दौड़:

पुरुषों के लिए: 2 मिनट 44 सेकंड
महिलाओं के लिए: 3 मिनट 44 सेकंड

लंबी कूद (Long Jump):

पुरुषों के लिए: 13 फीट
महिलाओं के लिए: 10 फीट

गोला फेंक (Shot Put):

पुरुषों के लिए: 19 फीट (गोले का वज़न: 7.26 किलो)
महिलाओं के लिए: 15 फीट (गोले का वज़न: 4 किलो)

3. शारीरिक मापन - इसमें लम्बाई मापना , वजन, नोक नी, के साथ सीना का माप भी लिया जायेगा । 
नोट - सीने का माप महिलाओ में लागू नहीं है । 


आवेदन कैसे करे? (How to Apply?)

सबसे पहले , नीचे महत्वपूर्ण लिंक्स सेक्शन से नोटफकैशन जरूर पढे - और इस बात का ध्यान रखे इस बार से आवेदक का फोटो तुरंत लाइव कैप्चर किया जाएगा । 
  1. उसके बाद कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) की वेबसाईट esb.mp.gov.in पर जाए । 
  2. "ऑनलाइन आवेदन" सेक्शन मे जाए और "Mp Police Constable Recuitment 2025" के लिंक पर क्लिक करे । 
  3. इसके बाद नेम और ईमेल, मोबाईल नंबर टाइप कर रजिस्ट्रेशन करे । 
  4. अब प्रोफाइल लॉगिन करे , और आवेदन मे मागी गयी सभी जानकारी सही सही भरे । 
  5. अपने सभी जरूरी डाक्यमेन्ट निर्धारित फॉर्मेट और साइज़ मे अपलोड करे । 
  6. अंत मे अपनी केटेगरी के मुताबिक फीस शो की जाएगी - शुल्क का भुगतान करे । 
  7. अब फ़ॉर्म के नीचे सबमिट बटन को दबाए , और एक प्रिन्ट आउट जरूर रख ले । 

महत्वपूर्ण लिंक्स 

ऑनलाइन आवेदन करे - यहाँ क्लिक करे 
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे - यहाँ क्लिक करे 
व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे - यहाँ क्लिक करे 

FAQs 

Q1: MP पुलिस मे हाइट कितनी चाहिए 2025 मे?

A1: ऊंचाई: पुरुष (सामान्य, ओबीसी, एससी) - 168 सेमी, पुरुष (एसटी) - 160 सेमी, महिला (सभी श्रेणी) - 155 सेमी । 

Q2: Mp Police Vacancy 2025 Last Date?

A2: Mp Police Vacancy Last Date 06 Oct 2025.

Q3: एमपी पुलिस की भर्ती कब खुलेगी 2025 मे?

A3: एमपी पुलिस भर्ती मे 15 सितंबर 2025 से आवेदन शुरू है ।