MP Police Constable Bharti 2025: 7500+ पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया, सिलेबस और फिजिकल टेस्ट
Post Date / Update:

यदि आप इस भर्ती में पात्रता रखते है तो 15 सितम्बर 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है . यह भर्ती युवाओ के बेहतर भविष्य का कारण बन सकती है ।
एमपी पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन तिथि , पढाई (योग्यता), आयु सीमा, कैसे चयन होगा सभी जानकारी नीचे देखे ।
Mp Police Vacancy 2025 - भर्ती की जानकारी
मध्य प्रदेश पुलिस में आवेदन के लिए रोजगार पंजीयन जरूर करवा ले, यदि पहले से है तो Reneval Date जरूर देख ले ।
1. महत्वपूर्ण तिथियाँ (Importent Dates)
आवेदन | दिनांक |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | 15 सितम्बर 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 29 सितम्बर 2025 |
आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि | 04 अक्टूबर 2025 |
एमपी पुलिस एग्जाम डेट | 30 अक्टूबर 2025 से शुरू |
2. योग्यता - पढाई (Eligibility Criteria)
- General, OBC, SC : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी पास होना अनिवार्य है ।
- ST : अनुसूचित जाति के लिए कक्षा 8 वी पास होना निर्धारित किया गया है ।
3. आयु सीमा (Age Limit)
- एमपी पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
- सभी महिलाओ एवं अनारक्षित वर्ग के लिए 38 वर्ष अधिकतम आयु सीमा रखी गयी है ।
4 . आवेदन फीस (Application Fees)
सामान्य वर्ग - 500 रूपये
OBC,SC,ST,EWS- 250 रूपये
विभागीय शुल्क लागू -
- आरक्षित वर्ग के लिए 100 रूपये
- अनारक्षित वर्ग के लिए 200 रूपये
और रजिस्टर्ड सिटिज़न यूजर से आवेदन करने पर 20 रूपये शुल्क लगेगा ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
मध्य प्रदेश पुलिस में सिलेक्सन तीन राउंड में होगा जो इस प्रकार होगे -
1. लिखित परीक्षा - सिलेबस
लिखित परीक्षा में 2 घंटे के समय में 100 प्रश्न हल करने होगे ।
विषय :
- General Knowledge & Logical Reasoning
- Intellectual Ability & Mental Aptitude
- Science & Simple Arithmetic
2. शारीरिक परीक्षण
एमपी पुलिस में निम्न फिजिकल टेस्ट देने होगे -
800 मीटर की दौड़:
पुरुषों के लिए: 2 मिनट 44 सेकंड
महिलाओं के लिए: 3 मिनट 44 सेकंड
लंबी कूद (Long Jump):
पुरुषों के लिए: 13 फीट
महिलाओं के लिए: 10 फीट
गोला फेंक (Shot Put):
पुरुषों के लिए: 19 फीट (गोले का वज़न: 7.26 किलो)
महिलाओं के लिए: 15 फीट (गोले का वज़न: 4 किलो)
3. शारीरिक मापन - इसमें लम्बाई मापना , वजन, नोक नी, के साथ सीना का माप भी लिया जायेगा ।
नोट - सीने का माप महिलाओ में लागू नहीं है ।
आवेदन कैसे करे? (How to Apply?)
सबसे पहले , नीचे महत्वपूर्ण लिंक्स सेक्शन से नोटफकैशन जरूर पढे ।
- उसके बाद कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) की वेबसाईट esb.mp.gov.in पर जाए ।
- "ऑनलाइन आवेदन" सेक्शन मे जाए और "Mp Police Constable Recuitment 2025" के लिंक पर क्लिक करे ।
- इसके बाद नेम और ईमेल, मोबाईल नंबर टाइप कर रजिस्ट्रेशन करे ।
- अब प्रोफाइल लॉगिन करे , और आवेदन मे मागी गयी सभी जानकारी सही सही भरे ।
- अपने सभी जरूरी डाक्यमेन्ट निर्धारित फॉर्मेट और साइज़ मे अपलोड करे ।
- अंत मे अपनी केटेगरी के मुताबिक फीस शो की जाएगी - शुल्क का भुगतान करे ।
- अब फ़ॉर्म के नीचे सबमिट बटन को दबाए , और एक प्रिन्ट आउट जरूर रख ले ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन आवेदन करे - यहाँ क्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे - यहाँ क्लिक करे
व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे - यहाँ क्लिक करे
FAQs
Q1: MP पुलिस मे हाइट कितनी चाहिए 2025 मे?
A1: ऊंचाई: पुरुष (सामान्य, ओबीसी, एससी) - 168 सेमी, पुरुष (एसटी) - 160 सेमी, महिला (सभी श्रेणी) - 155 सेमी ।
Q2: Mp Police Vacancy 2025 Last Date?
A2: Mp Police Vacancy Last Date 29 Sep 2025.
Q3: एमपी पुलिस की भर्ती कब खुलेगी 2025 मे?
A3: एमपी पुलिस भर्ती मे 15 सितंबर 2025 से आवेदन शुरू है ।

Written by Ankit Kumar
Founder & Editor of MpJobApply.in (Part of MP News Media)
Delivering trusted updates on MP Jobs, Education, Results & Schemes.