MP Parivahan SI Bharti 2025: परिवहन विभाग में सब इंस्पेक्टर भर्ती का बड़ा अपडेट, जानें योग्यता और आवेदन तिथि
Post Date / Update:

इस भर्ती मे आवेदन फीस, पढ़ाई (योग्यता), कैसे आवेदन करना है नीचे देखे ।
MP Parivahan SI Bharti 2025 - भर्ती की जानकारी
विवरण | जानकारी |
---|---|
भर्ती का नाम | MP Parivahan Sub Inspector Bharti 2025 |
विभाग | मध्य प्रदेश परिवहन विभाग |
पद का नाम | Sub Inspector (SI) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
1. महत्वपूर्ण तिथियां (Importent Dates)
नोटीफ़िकेशन जारी : 04/06/2025
ऑनलाइनआवेदन शुरुआत तिथि : 12/09/2025
आवेदन कीअंतिम तिथि : 13/11/2025
त्रुटि सुधार की शुरुआत : 16/09/2025
त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि : 15/11/2025
मध्यप्रदेश भर्ती - व्हाट्सअप पर फॉलो करे
Click Here
2. योग्यता (Eligibility Criteria)
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपनी योग्यता की जांच कर ही आवेदन फ़ॉर्म भरे, जब वेरीफिकेशन होगा तो सभी निश्चित जांच लागू होगी ।
आयु सीमा : मध्य प्रदेश परिवहन विभाग मे आयु की गणना 01 जनवरी 2026 के अनुसार कम से कम 21 वर्ष अधिकतम 33 वर्ष होना चाहिए ।
पढ़ाई (Education Qualification) : 1. ऑटोमोबाइल/ मेकेनिकल विषय मे उपाधि या किसी भी विषय मे स्नातक के साथ ऑटोमोबाईल/ मेकेनिकल विषय मे डिप्लोमा ।
2. इसके आलावा मोटर साइकिल/ भारी यात्रीयान चलाने का ड्राइविंग लाईसेंस होना चाहिए ।
3. केंद्र सरकार या राज्यसरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य है ।
3. शारीरिक परीक्षण (physical Test)
विद्यार्थी का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए -
- सामान्य वर्ग के साथ ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग ) की ऊंचाई 1.68 मीटर तथा सीना बिना फुलाये 84 cm तथा फुलाकर 89 cm होना चाहिए ।
- एसटी / एससी के उम्मीदवारों की ऊंचाई 1.60 मीटर तथा सीना 76 cm बिना फुलाये तथा फुलाकर 81 cm होना चाहिए ।
- महिला अभ्यर्थी : इनके लिए ऊंचाई 1.55 मीटर तथा सीने का माप इनके लिए लागू नही है ।
4. चयन प्रक्रिया (Selection Process)
Mp Parivahn SI Bharti 2025 में आवेदन के बाद उम्मीदवारों का चयन अलग अलग परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा -
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- शारीरिक दक्षता / शारीरिक माप (PET / PST)
- टाइपिंग / स्टेनोग्राफी टेस्ट (केवल प्रासंगिक पदों हेतु)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- आखिर में मेरिट सूची और नियुक्ति
कैसे आवेदन करें? (How to Apply?)
उम्मीदवारों को खबर की जाती है कि नीचे महत्वपूर्ण लिंक्स वाले सेक्शन से उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले -
- वैसे तो किसी भी सरकारी भर्ती के आवेदन ज्यादातर लोग किसी आसपास साइबर कैफे या ऑनलाइन सीएससी या एमपी ऑनलाइन से करवाते है।
- क्योंकि साइबर कैफे संचालक को इन ऑनलाइन फॉर्म को भरने का पूर्ण ज्ञान होता है ।
- यदि आपको इन सब का पूरा ज्ञान हो और बिना किसी गलती के आवेदन फॉर्म भर सकते है तो जरूर अप्लाई करे अन्यथा किसी साइबर कैफे संचालक से संपर्क करे ।
- नीचे दिए जॉब अप्लाई पर क्लिक करे , और यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है , तो पहले पंजीयन करे।
- इसमे मध्य प्रदेश राज्य का रोजगार पंजीयन आवश्यक होगा ।
- सभी जानकारी भर आवेदक का फोटो, साइन , डिक्लेरेसन अपलोड कर , आवेदन सबमिट करे और फीस जमा कर देगे ।
महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)
- ऑनलाइन आवेदन लिंक : MP Parivahan SI Bharti 2025 Online Apply
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन : MP Parivahan SI Notification 2025 PDF
- व्हाट्सएप चैनल : Join MP Job Apply WhatsApp Channel

Written by Ankit Kumar
Founder & Editor of MpJobApply.in (Part of MP News Media)
Delivering trusted updates on MP Jobs, Education, Results & Schemes.